Advertisement


 

एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को मिली बड़ी सफलता  लॉक डाउन में शराब तस्करों पर सख्ती,  ने एक कंटेनर से 500 पेटी (6000 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद कर दो युवकों को किया गिरफ्तार, लिए जाएगे पुलिस रिमांड पर


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 31 मई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी रखते हुए फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।




 एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 500 पेटी (6000 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान भंवर लाल व अमरा राम निवासी





 करवाड़ा जिला जालौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश




 कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब ने बताया कि एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरा

 गांव खाराखेड़ी बस अड्डे के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान




 उन्हें सूचना मिली कि एक कंटेनर (बंद बाडी) गाड़ी भारी मात्रा में शराब लेकर यहां से जाने वाली है। इस पर पुलिस ने हिसार की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को रूकने का इशारा किया तो




 ट्रक चालक ने गाड़ी को रोक लिया। इस पर पुलिस ने जब कंटेनर को चैक किया तो पाया कि उसमें अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

झिंझाना 29 मई। सड़क दुर्घटना के शिकार कॉन्स्टेबल रोहित को लेकर झिंझाना पुलिस में शोक की लहर है।


 गौरतलब हो कि झिंझाना थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल रोहित बिडौली चौकी पर कार्यरत था। शनिवार को क्षेत्र में शव पाए जाने पर उसकी शिनाख्त के लिए वह अपने साथी कॉन्स्टेबल विकास के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर गया था। कांस्टेबल 1065 रोहित कुमार , साथी कांस्टेबल विकास को मोर्चरी पर छोड़ कर अज्ञात शव की शिनाख्त कराने हेतु जनपद शामली से सटे हुए अन्य जनपद मुजफ्फरनगर ,बागपत के विभिन्न थानों के लिए गया था। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना से अज्ञात शव की  जानकारी करने के बाद शामली वापस लौटते समय वह अचानक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। उसकी मौत से थाना पुलिस में शोक की लहर व्याप्त है। मृतक की आत्मिक शांति के लिए साथियों ने श्रद्धांजलि देकर परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

प्रेम चन्द वर्मा


 फतेहाबाद पुलिस ने लॉकडाउन में शराब तस्करों पर अभियान जारी, दो को किया गिरफ्तार, 15 बोतल नाजायज शराब व 60 लीटर लाहन बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 मई। लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ फतेहाबाद पुलिस शराब तस्करों पर भी कार्यवाही जारी रखे हुए हैं। जिला पुलिस ने दो मामलों में दो लोगों को




 गिरफ्तार कर इनसे 15 बोतल नाजायज शराब व 60 लीटर लाहन बरामद किया है। सदर थाना टोहाना के अंतर्गत आने वाली कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव की टीम ने गांव अकांवाली में छापेमारी कर एक व्यक्ति को काबू किया।




 पुलिस ने उसके पास से 15 बोतल नाजायज शराब बरामद कर अदालत में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। इसके अलावा थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एचसी दलीप कुमार के नेतृत्व में गांव भिरड़ाना में छापेमारी कर एक व्यक्ति को काबू किया। पुलिस ने मौके से एक ड्रम से 60 लीटर लाहन बरामद किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





 फतेहाबाद एंटी नारकोटिक्स सेल टीम  ने नशीली दवाओं सहित बाईक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,30 मई। नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ लॉकडाउन में अभियान जारी रखते हुए एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने रतिया क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवक को गिरफ्तार किया है।




 गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रवि कुमार निवासी वार्ड नं. 11, रतिया बताया है। उसके खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर असली सप्लायर की पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम




 एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरदूलगढ़ रोड, नहर पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दैरान रतिया की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को पुलिस ने जब रूकने का इशारा किया तो बाईक सवार युवक बाईक को वापस मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक थैले में 12 बोतल  प्रतिबंधित नशीली की शीशीयां बरामद हुई।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

-------------------



 

फतेहाबाद पुलिस ने युवक पर गोली चलाने के मामले में दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार 

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 29 मई। हिसार रोड स्थित बस स्टैण्ड के समीप एक युवक पर फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने दुसरे




 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान विष्णु कुमार उर्फ नन्हा निवासी ढाणी मताना, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर वारदात में प्रयोग पिस्तोल की बरामदगी के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में आरोपी खेमा उर्फ रविन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शहर फतेहाबाद पुलिस ने 10 मई को गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान




 निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि जब वह अपने दोस्त से मिलने बस स्टैण्ड के समीप ढाणी मताना आया था तो वहां पैसों के लेन-देन को लेकर विष्णु व खेमा उर्फ रविन्द्र नामक युवकों ने उस पर गोली चला दी थी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राईम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

----------------------


 *जींद पुलिस के एक और जवान ने कोरोना के दौरान गवाई अपनी जान।*


*अब तक जींद पुलिस के 4 जवानों की हो चुकी है मौत।*

एस पी वसीम अकरम ने जताया शौक


सलाम खाकी न्यूज़

कोरोना कॉल में ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले भी सेफ नहीं हैं। पुलिस के जवान कोरोना योद्धा के तौर पर आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की लड़ाई लड़ते हुए खुद इसकी चपेट में आ रहे है। जींद जिले में एक और पुलिस के बहादुर जवान ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गवा दी। जींद पुलिस में कोरोना की वजह से यह चौथी मौत है इस बार थाना शहर नरवाना में तैनात एसआई गुरमेल सिंह ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां दी है।


*"मैंने गुरमेल जी के साथ नरवाना में बहुत सारे मामलों में एक साथ काम किया है जो बहुत ही ताबेदार, मेहनती, नेक दिल और दयालु इंसान थे। जब मैं दूसरी जगहों पर तैनात था तब भी वे संपर्क में रहे।  भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।" - वसीम अकरम, एसपी जींद।*




जींद CIA पुलिस ने*अवैध असला सहित अभियुक्त को किया काबू 2 पिस्तोल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद।*

सलाम खाकी न्यूज़



जींद पुलिस 28  मई (2021) 

पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने बारे दिये गये शख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए सी.आई.ए स्टाफ जीन्द




 ईन्चार्ज मनीष सहारण के कुशल नेतृत्व में गांव ब्रहाम्णवास से आरोपी रविन्द्र उर्फ लुटिया वासी वार्ड नम्बर 12 जुलाना को काबू करके उसके कब्जे से 2 पिस्तोल व 2 रौंद जिन्दा बरामद किए हैं।






*सी.आई.ए स्टाफ जीन्द ईन्चार्ज निरिक्षक मनीष सहारण* ने बताया कि सी.आई.ए जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा जुलाना पर




 मौजूद थी कि मु0सि0 गुरमीत सिहं को गुप्त सूचना मिली कि रविन्द्र उर्फ लुटिया वासी वार्ड नम्बर 12 जुलाना के पास अवैध असला लिये हुए है जो इस समय कहीं जाने के लिए जीन्द-रोहतक रोड ब्राहम्णवास टी-पुआंट पर खडा है। जिस सूचना पर टीम




 द्वारा तुरन्त प्रभाव से रैड करके आरोपी रविन्द्र उर्फ लुटिया को काबू करके उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से बिना लाईसैंस/परमिशन के एक पिस्तोल 315 बोर, दो जिन्दा रौंद 315 बोर व एक अवैध पिस्तोल 32 बोर का बरामद हुआ। जिसको पुलिस ने कब्जा मे लेकर आरोपी के खिलाफ थाना जुलाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नम्बर 103 दिनांक 28.05.2021 अंकित किया गया। आरोपी को आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जाएगी व अन्य मामलों का पता लगाया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार।

 


 

फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी ने महिला से पॉलीथीन बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग को किया काबू, छीना गया समान बरामद

 सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 29 मई। ठाकर बस्ती में एक महिला से पॉलीथीन बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर




 फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक नाबालिग को काबू करने में सफलता




 हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से छीना गया पर्स, 5 हजार रुपये की नगदी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 26 मई को अमर कालोनी फतेहाबाद निवासी ताजा बेगम की




 शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह ठाकर बस्ती में जा रही थी तो मोटरसाइकिल पर आए युवक ने उसके हाथ से पॉलीथीन बैग छीन लिया जिसमें कपड़े व एक पर्स जिसमें 5 हजार की नगदी थी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 जिला प्रभारी

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


-------------------------


 

फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के 6 मामले सुलझाए, तीन युवकों को किया गिरफ्तार


लघु सचिवालय और कोर्ट काम्पलैक्स टोहाना से चोरी किए थे वाहन

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 28 मई। शहर टोहाना पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए तीन युवकों को टोहाना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान मोनू उर्फ बच्ची, अनिल कुमार व मनदीप उर्फ मोची निवासी गाजूवाला के रूप में हुई। प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। ये सभी वाहन टोहाना के लघु सचिवालय व कोर्ट




 परिसर से ही चोरी किए गए थे। पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को गांव गाजूवाला के समीप एक ढाणी से पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस द्वारा तीनों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिए है। पूछताछ में इन युवकों ने 28 दिसम्बर 2020 को कोर्ट परिसर टोहाना से कृष्ण लाल निवासी पिरथला का, 19 फरवरी 2021 को कोर्ट परिसर से ही संजय




 निवासी ठरवां का, 21 जनवरी 2021 को लघु सचिवालय टोहाना से गोविंद निवासी मूनक का, 2 दिसम्बर 2020 को सिविल कोर्ट टोहाना से रोबिन निवासी कमालवाला का, 22 अक्तूबर 2020 को लघु सचिवालय से हरपाल निवासी ललौदा का तथा 17 अगस्त 2020 को कोर्ट परिसर टोहाना से मनदीप सिंह निवासी जमालपुर शेखां का बाईक चोरी की बात कबूली है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

रेहडी वालों ने रतिया बुढलाडा रोड मार्ग किया जाम

रेहडी वालों ने रतिया बुढलाडा रोड मार्ग किया जाम



सलाम खाकी न्यूज

रेहडी वालों का गुस्सा फूटा उन्होंने रतिया बुढलाडा रोड मार्ग किया जाम
जाम के बाद पुलिस से हाथापाई भी हुई मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन देकर जाम खुलवाया 



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार



 *

*STF हिसार द्वारा नशा तस्करी  पर जोरदार प्रहार तीन तस्करों को 535 ग्राम चिट्टा(हेरोईन) सहित किया काबू। नशा हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में किया जाना था सप्लाई।*

सलाम खाकी न्यूज़


हिसार, 28 मई 2021


स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में STF हिसार की यूनिट ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में कार्य करते हुए तीन नशा तस्करो को भारी मात्रा में चिट्ठा (हेरोईन)सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है जो कि NDPS एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा की श्रेणी में आती है। टीम ने विश्वसनीय आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धर्मेन्द्र उर्फ देवेन्द्र पुत्र रामफल पुत्र पाखर सिंह वासी पिंजौखरा जिला भिवानी व दो महिलाओं को आज दिनाक 28.05.2021 को गांव बहुअकबरपुर नज़दीक थाना बहुअकबरपुर  के पास नाकाबन्दी करके काबू किया जिनसे एक कार हौंडा सिटी व 535 ग्राम चिट्ठा(हेरोईन) बरामद की है। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना-बहुअकबरपुर रोहतक में NDPS एक्ट 1985 की धारा 21(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है। 




जांच के दौरान इस मामले में सप्लायर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार चिट्टा(हीरोइन) की सप्लाई हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में की जानी थी।




इस मामले में एस टी एफ हिसार यूनिट के उप निरीक्षक शुभाष चन्दर, स.उप निरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही अजय कुमार, सिपाही दिनेश कुमार,सिपाही सत्यनारायण व सिपाही विवेक ने महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका निभाई।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




*साईबर ठगों से बचें, किसी भी अनचाहे लिंक या एप पर ना करें क्लिक, अपनी निजी जानकारी जैसे पासवर्ड, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर को ईमेल या किसी अन्य माध्यम से प्रेषित ना करें-  वसीम अकरम, एसपी जींद।*


*टीम व्युवर, एनीडेस्क ऐप्स में भी साईबर अपराधी लगा रहे है सेंध – उपासना भापुसे एएसपी हिसार*


*लॉकडाउन में घर से कम्प्यूटर  पर काम करने वाले कर्मचारियों को सचेत रहने की जरुरत।*

सलाम खाकी न्यूज़


*जींद पुलिस 28 मई (2021)

पुलिस अधीक्ष वसीम अकरम* ने आम जनता को साईबर अपराधियों से बचने के उपाय सुझाए। उन्होंने आज जिले के सभी मीडिया कर्मियों से वार्तालाप की उन्होंने कहा कि मीडिया और पुलिस को एक साथ काम करना चाहिए जनता की सेवा करना उन्हे सुरक्षा प्रदान करना और उनका सहयोग करना हमारा कर्तव्य है।


उन्होंने कहा कि प्रिंट व ईलेक्ट्रिक मीडिया के माध्यम से लोंगों को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक करने की आवश्यकता है। साईबर अपराध से बचने का सबसे उतम उपाय साईबर अपराध के तरीकों की जानकारी होने के साथ-साथ सतर्क होना भी आवश्यक है। सरकार द्वारा साईबर थाने खोले जा रहे हैं हिसार रेंज में एक साईबर थाना हिसार में ही खुल चुका है जिसमें पर्यवेक्षक अधिकारी उपासना भापुसे ए.एस.पी. हिसार की नियुक्ति की गई है। 


*साईबर थाना हिसार के पर्यवेक्षक अधिकारी उपासना भा0पु0से0 एएसपी हिसार* ने साईबर अपराध बारे लोगों को जागरुक करते हुये बतलाया कि कोविड-19 व लॉकडाउन के चलते विभिन्न आईटी कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम (घर पर रहकर कार्य करने का) विकल्प दिया जा रहा है। इस कार्य के लिये कम्पनी के तकनीकि सहायता द्वारा कम्पनी कर्मचारियों के लैपटोप इत्यादि में टीम व्युवर, एनिडेस्क इत्यादि ऐप इन्सटाँल किये जा रहे है। साईबर अपराधियों द्वारा इन ऐप्स का दुरुपयोग करके टेक स्पोर्ट स्कैम किया जा रहा है।

साईबर अपराधी सबसे पहले विभिन्न सोशल  साईट जैसे – Linkdin app, facebook  इत्यादि का प्रयोग करके कम्पनी कर्मचारी व उसकी कम्पनी से संबधित जानकारी इकट्ठा करते है व फिर साईबर अपराधी तकनीकी सहायता एक्जिक्यूटिव बनकर शिकार को कॉल करते है और शिकार  को एनीडेस्क, टीम व्युवर इत्यादि ऐप्स इन्स्टाल करने के लिये प्रेरित करते है। जैसे ही इनको शिकार के डिवाइस का एक्सेस मिलता है तो मलिसियस सोफ्टवेयर इन्सटाल कर देते है और शिकार के डिवाईस से संवेदनशील जानकारियाँ जैसे कि पासवर्ड, बैंक डिटेल इत्यादि चुरा कर सिस्टम को हैक कर लेते है।





*बचाव के उपाय-*

1.किसी भी अन्जान व्यक्ति द्वारा कॉल करने पर अपने डिवाईस में संदिग्ध ऐप डाउनलोड ना करे

2. अपने डिवाईस का रिमोट एक्सेस देने से पहले (टेक स्पोर्ट) तकनीकी सहायता कालंर की पहचान अच्छे से कर ले

3. समय समय पर अपने कम्प्यूटर के पासवर्ड बदले व समय समय पर अपने सिस्टम की फुल सिस्टम वायरस स्क्रनिंग करे

4 किसी प्रकार का साईबर फ्रोड होने पर तुरन्त साईबर थाना हिसार 01662-298199 या www.cybercrime.gov.in या अपने संबधित थाना में शिकायत दर्ज करें ।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



 

*हिसार रेंज ने पुलिस कर्मचारियों के मेधावी बच्चों हेतू मन्जूर की 10 लाख की धनराशि।*


*पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को अच्छा माहौल के साथ-साथ पढाई व खेलों की संभावनाओ पर दिया जायेगा ध्यान- आईजी।*

 सलाम खाकी न्यूज़ 28 मई 

*श्री राकेश कुमार आर्य, आईजी हिसार मण्डल, हिसार* ने पुलिस कर्मचारियो की भलाई के लिये हिसार मण्डल की कल्याण शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने पुलिस कर्मचारियो की पेशन, एक्सग्रेसिया के तहत नौकरी व रिटायरमेन्ट लाभ, सम्बन्धित काम- काज को तीन कार्य दिवस के अन्दर-अन्दर निपटाने के निर्देश दिये।





उन्होने पुलिस कर्मचारीयो के मेधावी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिये हिसार मण्डल के पांचो जिलो के 220 बच्चो के लिये 10 लाख रुपये की धनराशी स्वीकृत की। पुलिस कर्मचारियों के उन बच्चों को भी छात्रवृत्ति के लिये मैरीट में राहत भी दी गई है जो बीएएमएस या बीएचएमएस की पढाई कर रहे है। पहले इन कोर्सो के लिये अराजपत्रित अधिकारियों के बच्चों के लिये 75 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता थी जो अब 65 प्रतिशत  कर दी गई, सिपाही व मुख्य सिपाही के बच्चों के लिये पहले 70 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता घटा कर अब 60 प्रतिशत कर दी व पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिये 60 प्रतिशत से घटा कर 55 प्रतिशत कर दी गई है।





आईजी रेंज ने उन सभी पुलिस कर्मचारियो की भी सूची मांगी है, जिन्होने अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर उन्हे उच्च पदों पर पंहुचाया है । उन्होने कहा कि पुलिस विभाग सेवा, सुरक्षा, सहयोग की भावना से अपने कर्तव्य का निर्वहन के साथ-साथ हर वर्ष राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिये दर्जनो सेना अधिकारी, वैज्ञानिक, डाक्टर, इंन्जीनियर व प्रशासनिक अधिकारी भी तैयार करता है।



उन्होने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये की पुलिस कॉलोनियों को स्वच्छ रखा जावें व पार्कों के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जावे। पुलिस कॉलोनियों में बनी सडकों व अन्य रिपेयर कार्यों के लिये हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन से पत्राचार करें व समय-समय पर पुलिस कॉलोनियों का दौरा कर पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के साथ-साथ उनके बच्चों को स्वच्छ माहौल दिया जावे तथा पढाई व खेलों में अच्छा करने की संभावनाओं पर ध्यान दिया जावे।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

यमुना नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैली


थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जवाहर पुल के नीचे यमुना नदी में एक युवक का मिला शव मछलियां को दाना डालने आए लोगों ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस मौके पर युवक की उम्र तकरीबन 32 साल तलाशी के दौरान जेब में निकले कागजों से युवक की पहचान खंदारी निवासी बताई जा रही

ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवक के कब्जा से 20 ग्राम हेरोइन व मोटर साईकिल सहित किया काबू !


ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवक के कब्जा से 20 ग्राम हेरोइन व मोटर साईकिल सहित किया काबू !



 सलाम खाकी न्यूज 

जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक के कब्जा से 20 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। 


 पकड़े गए आरोपी की पहचान अरुण कुमार उर्फ दीपू पुत्र मदनलाल वासी नटार जिला सिरसा के रूप में हुई है ।

           

एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम   की  एक टीम एसआई धर्मपाल के नेतृत्व दौराने गस्त पडताल रामनगरिया से नटार रोड पर मौजूद थे।  सामने से एक नौजवान मोटरसाईकिल पर आ रहा था उसको काबू करके  नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो उनके पास से  20 ग्राम हेरोइन बरामदगी  हुई ।  


                                                                                   जिस पर आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 000 दिनांक 

26/05/2021 धारा 21/61/85 NDPS Act थाना  सदर  सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए दो युवको के कब्जा से 130 ग्राम हैरोईन सहित किया काबू !


हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए दो युवको के कब्जा से 130 ग्राम हैरोईन सहित किया काबू !



सलाम खाकी न्यूज

हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा ने श्रीकांत जाधव ADGP साहब के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो युवको के कब्जा से 130 ग्राम हैरोईन व मोटर साईकल पकड़ने में सफलता हासिल की है। 
 पकड़े गए आरोपीयान की पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र कुन्दन लाल वासी लेखसिहं वाली गली राजपुताना मौहल्ला नजदीक शिव चौक सिरसा व रमेश कुमार उर्फ पम्मी पुत्र नगीना राम वासी गली भाईजी वाली चण्डीगढिया मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है ।
           
  हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट जिला सिरसा के उप निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में स उप नि अशोक कुमार की टीम ने डबवाली रोड  सिरसा से दो युवको को काबू करके राजपत्रित अधिकारी को मौका पर बुलाकर उनके सामने तलासी ली गई उसके कब्जे से 130 ग्राम हैरोईन की बरामदगी  हुई ।  
                                                                                   जिस पर आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ मुकदमा नंबर 250 दिनांक 26/05/2021 धारा 21/61/85 NDPS Act थाना शहर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है ।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

 फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,

        
फतेहाबाद,26 मई। भूना पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 4 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान रामपाल निवासी थेङी बताया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा है। थाना भूना पुलिस की टीम एएसआई गुरपाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गांव भङोलावाली के पास पहुंचे तो खुनण रोड़ की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।



सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार