Advertisement


 *जींद पुलिस के एक और जवान ने कोरोना के दौरान गवाई अपनी जान।*


*अब तक जींद पुलिस के 4 जवानों की हो चुकी है मौत।*

एस पी वसीम अकरम ने जताया शौक


सलाम खाकी न्यूज़

कोरोना कॉल में ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले भी सेफ नहीं हैं। पुलिस के जवान कोरोना योद्धा के तौर पर आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की लड़ाई लड़ते हुए खुद इसकी चपेट में आ रहे है। जींद जिले में एक और पुलिस के बहादुर जवान ने अपना कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गवा दी। जींद पुलिस में कोरोना की वजह से यह चौथी मौत है इस बार थाना शहर नरवाना में तैनात एसआई गुरमेल सिंह ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां दी है।


*"मैंने गुरमेल जी के साथ नरवाना में बहुत सारे मामलों में एक साथ काम किया है जो बहुत ही ताबेदार, मेहनती, नेक दिल और दयालु इंसान थे। जब मैं दूसरी जगहों पर तैनात था तब भी वे संपर्क में रहे।  भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।" - वसीम अकरम, एसपी जींद।*


No comments:

Post a Comment