एंटी नारकोटिक्स सेल टीम को मिली बड़ी सफलता लॉक डाउन में शराब तस्करों पर सख्ती, ने एक कंटेनर से 500 पेटी (6000 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद कर दो युवकों को किया गिरफ्तार, लिए जाएगे पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 31 मई। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार लॉकडाउन में शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी रखते हुए फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से 500 पेटी (6000 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान भंवर लाल व अमरा राम निवासी
करवाड़ा जिला जालौर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश
कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए डीएसपी अजायब ने बताया कि एंटी नारकोटिक पुलिस टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरा
गांव खाराखेड़ी बस अड्डे के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान
उन्हें सूचना मिली कि एक कंटेनर (बंद बाडी) गाड़ी भारी मात्रा में शराब लेकर यहां से जाने वाली है। इस पर पुलिस ने हिसार की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक को रूकने का इशारा किया तो
ट्रक चालक ने गाड़ी को रोक लिया। इस पर पुलिस ने जब कंटेनर को चैक किया तो पाया कि उसमें अंग्रेजी शराब की 500 पेटियां भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment