Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने युवक पर गोली चलाने के मामले में दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार 

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 29 मई। हिसार रोड स्थित बस स्टैण्ड के समीप एक युवक पर फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास करने के मामले में कार्यवाही करते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने दुसरे




 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान विष्णु कुमार उर्फ नन्हा निवासी ढाणी मताना, फतेहाबाद के रूप में हुई है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर वारदात में प्रयोग पिस्तोल की बरामदगी के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में आरोपी खेमा उर्फ रविन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शहर फतेहाबाद पुलिस ने 10 मई को गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान




 निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि जब वह अपने दोस्त से मिलने बस स्टैण्ड के समीप ढाणी मताना आया था तो वहां पैसों के लेन-देन को लेकर विष्णु व खेमा उर्फ रविन्द्र नामक युवकों ने उस पर गोली चला दी थी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राईम रिपोर्टर

 सुमित कुमार की रिपोर्ट

----------------------

No comments:

Post a Comment