Advertisement


 फतेहाबाद पुलिस ने लॉकडाउन में शराब तस्करों पर अभियान जारी, दो को किया गिरफ्तार, 15 बोतल नाजायज शराब व 60 लीटर लाहन बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 30 मई। लॉकडाउन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ फतेहाबाद पुलिस शराब तस्करों पर भी कार्यवाही जारी रखे हुए हैं। जिला पुलिस ने दो मामलों में दो लोगों को




 गिरफ्तार कर इनसे 15 बोतल नाजायज शराब व 60 लीटर लाहन बरामद किया है। सदर थाना टोहाना के अंतर्गत आने वाली कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपील देव की टीम ने गांव अकांवाली में छापेमारी कर एक व्यक्ति को काबू किया।




 पुलिस ने उसके पास से 15 बोतल नाजायज शराब बरामद कर अदालत में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। इसके अलावा थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने एचसी दलीप कुमार के नेतृत्व में गांव भिरड़ाना में छापेमारी कर एक व्यक्ति को काबू किया। पुलिस ने मौके से एक ड्रम से 60 लीटर लाहन बरामद किया। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित थानों में आबकारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




No comments:

Post a Comment