*हिसार रेंज ने पुलिस कर्मचारियों के मेधावी बच्चों हेतू मन्जूर की 10 लाख की धनराशि।*
*पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को अच्छा माहौल के साथ-साथ पढाई व खेलों की संभावनाओ पर दिया जायेगा ध्यान- आईजी।*
सलाम खाकी न्यूज़ 28 मई
*श्री राकेश कुमार आर्य, आईजी हिसार मण्डल, हिसार* ने पुलिस कर्मचारियो की भलाई के लिये हिसार मण्डल की कल्याण शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होने पुलिस कर्मचारियो की पेशन, एक्सग्रेसिया के तहत नौकरी व रिटायरमेन्ट लाभ, सम्बन्धित काम- काज को तीन कार्य दिवस के अन्दर-अन्दर निपटाने के निर्देश दिये।
उन्होने पुलिस कर्मचारीयो के मेधावी बच्चो को प्रोत्साहित करने के लिये हिसार मण्डल के पांचो जिलो के 220 बच्चो के लिये 10 लाख रुपये की धनराशी स्वीकृत की। पुलिस कर्मचारियों के उन बच्चों को भी छात्रवृत्ति के लिये मैरीट में राहत भी दी गई है जो बीएएमएस या बीएचएमएस की पढाई कर रहे है। पहले इन कोर्सो के लिये अराजपत्रित अधिकारियों के बच्चों के लिये 75 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता थी जो अब 65 प्रतिशत कर दी गई, सिपाही व मुख्य सिपाही के बच्चों के लिये पहले 70 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता घटा कर अब 60 प्रतिशत कर दी व पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिये 60 प्रतिशत से घटा कर 55 प्रतिशत कर दी गई है।
आईजी रेंज ने उन सभी पुलिस कर्मचारियो की भी सूची मांगी है, जिन्होने अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर उन्हे उच्च पदों पर पंहुचाया है । उन्होने कहा कि पुलिस विभाग सेवा, सुरक्षा, सहयोग की भावना से अपने कर्तव्य का निर्वहन के साथ-साथ हर वर्ष राष्ट्र एवं समाज की सेवा के लिये दर्जनो सेना अधिकारी, वैज्ञानिक, डाक्टर, इंन्जीनियर व प्रशासनिक अधिकारी भी तैयार करता है।
उन्होने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये की पुलिस कॉलोनियों को स्वच्छ रखा जावें व पार्कों के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जावे। पुलिस कॉलोनियों में बनी सडकों व अन्य रिपेयर कार्यों के लिये हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन से पत्राचार करें व समय-समय पर पुलिस कॉलोनियों का दौरा कर पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के साथ-साथ उनके बच्चों को स्वच्छ माहौल दिया जावे तथा पढाई व खेलों में अच्छा करने की संभावनाओं पर ध्यान दिया जावे।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment