फतेहाबाद बस अड्डा पुलिस चौकी ने महिला से पॉलीथीन बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्यवाही कर नाबालिग को किया काबू, छीना गया समान बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 29 मई। ठाकर बस्ती में एक महिला से पॉलीथीन बैग छीनने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर
फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली बस स्टैण्ड पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई महेंन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एक नाबालिग को काबू करने में सफलता
हासिल की है। पुलिस ने उसके पास से छीना गया पर्स, 5 हजार रुपये की नगदी और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बारे थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 26 मई को अमर कालोनी फतेहाबाद निवासी ताजा बेगम की
शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह ठाकर बस्ती में जा रही थी तो मोटरसाइकिल पर आए युवक ने उसके हाथ से पॉलीथीन बैग छीन लिया जिसमें कपड़े व एक पर्स जिसमें 5 हजार की नगदी थी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
जिला प्रभारी
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------
No comments:
Post a Comment