*
*STF हिसार द्वारा नशा तस्करी पर जोरदार प्रहार तीन तस्करों को 535 ग्राम चिट्टा(हेरोईन) सहित किया काबू। नशा हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में किया जाना था सप्लाई।*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार, 28 मई 2021
स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में STF हिसार की यूनिट ने निरीक्षक पवन के नेतृत्व में कार्य करते हुए तीन नशा तस्करो को भारी मात्रा में चिट्ठा (हेरोईन)सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है जो कि NDPS एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा की श्रेणी में आती है। टीम ने विश्वसनीय आसूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धर्मेन्द्र उर्फ देवेन्द्र पुत्र रामफल पुत्र पाखर सिंह वासी पिंजौखरा जिला भिवानी व दो महिलाओं को आज दिनाक 28.05.2021 को गांव बहुअकबरपुर नज़दीक थाना बहुअकबरपुर के पास नाकाबन्दी करके काबू किया जिनसे एक कार हौंडा सिटी व 535 ग्राम चिट्ठा(हेरोईन) बरामद की है। उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना-बहुअकबरपुर रोहतक में NDPS एक्ट 1985 की धारा 21(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी गई है।
जांच के दौरान इस मामले में सप्लायर के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है। प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार चिट्टा(हीरोइन) की सप्लाई हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में की जानी थी।
इस मामले में एस टी एफ हिसार यूनिट के उप निरीक्षक शुभाष चन्दर, स.उप निरीक्षक राजेश कुमार, सिपाही अजय कुमार, सिपाही दिनेश कुमार,सिपाही सत्यनारायण व सिपाही विवेक ने महत्वपूर्ण व सक्रिय भूमिका निभाई।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment