गौरतलब हो कि झिंझाना थाने पर तैनात कॉन्स्टेबल रोहित बिडौली चौकी पर कार्यरत था। शनिवार को क्षेत्र में शव पाए जाने पर उसकी शिनाख्त के लिए वह अपने साथी कॉन्स्टेबल विकास के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर गया था। कांस्टेबल 1065 रोहित कुमार , साथी कांस्टेबल विकास को मोर्चरी पर छोड़ कर अज्ञात शव की शिनाख्त कराने हेतु जनपद शामली से सटे हुए अन्य जनपद मुजफ्फरनगर ,बागपत के विभिन्न थानों के लिए गया था। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना से अज्ञात शव की जानकारी करने के बाद शामली वापस लौटते समय वह अचानक सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। उसकी मौत से थाना पुलिस में शोक की लहर व्याप्त है। मृतक की आत्मिक शांति के लिए साथियों ने श्रद्धांजलि देकर परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment