Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के 6 मामले सुलझाए, तीन युवकों को किया गिरफ्तार


लघु सचिवालय और कोर्ट काम्पलैक्स टोहाना से चोरी किए थे वाहन

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 28 मई। शहर टोहाना पुलिस ने वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए तीन युवकों को टोहाना से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान मोनू उर्फ बच्ची, अनिल कुमार व मनदीप उर्फ मोची निवासी गाजूवाला के रूप में हुई। प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। ये सभी वाहन टोहाना के लघु सचिवालय व कोर्ट




 परिसर से ही चोरी किए गए थे। पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिलों को गांव गाजूवाला के समीप एक ढाणी से पहले ही बरामद कर चुकी है। पुलिस द्वारा तीनों को माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिए है। पूछताछ में इन युवकों ने 28 दिसम्बर 2020 को कोर्ट परिसर टोहाना से कृष्ण लाल निवासी पिरथला का, 19 फरवरी 2021 को कोर्ट परिसर से ही संजय




 निवासी ठरवां का, 21 जनवरी 2021 को लघु सचिवालय टोहाना से गोविंद निवासी मूनक का, 2 दिसम्बर 2020 को सिविल कोर्ट टोहाना से रोबिन निवासी कमालवाला का, 22 अक्तूबर 2020 को लघु सचिवालय से हरपाल निवासी ललौदा का तथा 17 अगस्त 2020 को कोर्ट परिसर टोहाना से मनदीप सिंह निवासी जमालपुर शेखां का बाईक चोरी की बात कबूली है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


---------------------------

No comments:

Post a Comment