Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
Showing posts with label सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट. Show all posts
ललितपुर न्यूज : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मंडावरा में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
युवा मोर्चा ने मनाया बीजेपी का 40 वां स्थापना दिवस
कार्यकर्ता ही पार्टी में सर्वोपरि है- लखन तिवारी
ललितपुर ( उ०प्र० ) 7 अप्रैल 2020
जनपद की तहसील मड़ावरा में बीजेपी का 40 वां स्थापना दिवस भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष लखन तिवारी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल विहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर हुई।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष लखन तिवारी ने बताया कि चालीस बर्षो के इतिहास में भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं को ही सर्वोपरि माना गया है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसमे पार्टी का संविधान सर्वोपरि है।
कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय दिया। और इस त्रासदी के बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन में रहकर लाचार असहाय गरीब मजदूरों के घर जाकर राशन सामग्री देकर उनकी मदद की और आगे भी जब तक यह महामारी रहेगी मदद करते रहेंगे
इस मौके पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लखन तिवारी राघवेंद्र सदर अमित तिवारी लखन झा जगभान कुशवाहा निलेश प्रजापत रोहित कुशवाहा ध्रुव सेन तिलक रैकवार मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर के मंडावरा रेंज मे वन रक्षक के घर पर लाखों की चोरी , पुलिस को तहरीर
मड़ावरा रेंज के सरकारी आवास में लाखों की चोरी
पीड़ित वन सिपाही ने थाना पुलिस को सौंपी तहरीर
ललितपुर ( उ०प्र० ) 24 दिसम्बर 2019
मड़ावरा रेंज की लखंजर वन वीट में तैनात एक वन रक्षक ने थाना मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसके रेंज परिसर स्थित आवास में उस वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया , जब वह अपने कार्यक्षेत्र में तैनात था। जिसमें उसके आवास से लाखों रुपये की जेवरात व नगदी चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी ।
वन रेंज मड़ावरा अंतर्गत लखंजर वीट में तैनात वन सिपाही प्रेमचन्द सिंह ने थाना मड़ावरा पुलिस को तहरीर सौंपकर अवगत कराया कि वह अपने कार्यक्षेत्र से सोमवार की सुबह राजकीय कार्य को लेकर मड़ावरा आया। विभागीय काम निपटाकर जब प्रार्थी अपने रेंज परिसर स्थित आवास पर पहुंचा तो कमरे का ताला, कुंडा व गेट खुला पाया, जब वह अंदर पहुंचा तो देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ है, जिसमें रखी लाखों की जेवरात गायब है।
प्रार्थी ने रेंजर को मामले से अवगत कराया, जब जानकारी की गई तो पता चला कि प्रार्थी के चार हजार रुपये नगद और एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, चार नग सोने की अंगूठी, चांदी की हाफपेटी, चांदी के हांथफूल, चार चांदी के सिक्का, तीन सोने की जंजीर, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने के सुई-धागा, सोने की मनचली के अलावा घरेलू सामग्री लेकर चोर चंपत हो गे।
प्रार्थी की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश व्यापी हडताल मे शामिल ललितपुर के 12 लेखपाल निलम्बित
मड़ावरा तहसील के दो लेखपाल समेत जिले में 12 लेखपाल निलम्बित
ललितपुर (उ०प्र०) 18 दिसम्बर 2019
वेतन विसंगति सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही । प्रशासन द्वारा कार्रवाई से आहत लेखपालों ने अधिकारियों सहित सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जिसके चलते जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने मड़ावरा तहसील के दो लेखपालो को निलंबित कर दिया।
मड़ावरा तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार और मंत्री अखिलेश कुमार सहित जिले से 12 लेखपालो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया। एक साथ 12 लेखपालो के निलंबित होने से काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके जिले की सभी तहसीलों में लेखपालो ने एकत्रित धरने पर बैठते हुए हड़ताल जारी रखी। अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के रवैये से लेखपाल आहत दिखे और आक्रोशित भी। लेखपालों ने काम के अलावा बेगार कराने को लेकर भी जमकर भड़ास निकाली । तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि । जबतक सरकार हमारी मांगें पूरी नही करती है तब तक हम लोग काम पर नही लौटेंगे।
वहीं लेखपालो का रवैया बुधवार को भी सख्त रहा। हड़ताल के चलते आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। राजस्व का काम भी प्रभावित हो रहा है। प्रमाण पत्रों के लिए दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर की तहसील महरौनी के गाँव डोंगरा मे कैसे मनाया गया चाचा नेहरू का जन्म दिन
उड़ने दो परिंदों को , अभी शोख़ हवाओं में
फिर लौट के नही आने बाले बचपन के ज़माने - पत्रकार इन्द्रपाल सिंह
रंजना देवी पब्लिक स्कूल में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन
ललितपुर उ०प्र० 14 नवम्बर 2019
जनपद की तहसील महरौनी अन्तर्गत ग्राम डोंगरा खुर्द के रंजना देवी पब्लिक स्कूल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 130 वी जयंती बड़े ही उत्साह से मनायी गयी।
प्रबन्धक पत्रकर इन्द्रपाल सिंह ने बताया की 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्मे जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से खासा लगाव था और बच्चे उन्हें ''चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। भारत में 1964 से पहले तक बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद उनके जन्मदिन अर्थात 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाने फैसला किया गया था।
इस अवसर पर प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह,संरक्षक राजा सिंह,पुष्पेन्द्र राज,देवेन्द्र कुमार,जगदीश विश्वकर्मा,देवेन्द्र कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह,रामनरेश व्यास,रचना सोलंकी,रविन्द्र सिंह,धर्मवीर रैकवार आदि
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
ललितपुर पुलिस की सर्विस लांस टीम का बड़ा धमाका , देखें कैसे हुआ धमाका , लोग कैसे खुश हुए
लखनऊ सर्विलांस सेल नगर उत्तरी टीम द्वारा धनतेरस के अवसर पर 51 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर वास्तविक मोबाइल धारकों किया सुपुर्द
लखनऊ: आपको बता दें की राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार नागरिकों के खोए हुए मोबाइल बरामद किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी लखनऊ कार्यालय में उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिन्हें सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए जाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।
उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर साउथ लखनऊ सुकृति माधव के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरुप विभिन्न कंपनियों के कुल 51 अदद मोबाइल फोन कीमत लगभग 7 लाख 55 हजार लखनऊ और आसपास जनपदों से बरामद किए गए जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक नगर उतरी लखनऊ द्वारा उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को सुपुर्द किए गए। मोबाइल धारक अपने खोए हुए मोबाइल को प्राप्त करते ही उनके चेहरे खिल उठे।
धनतेरस जैसे त्योहार के शुभ अवसर पर अपने खोए हुए मोबाइलों को प्राप्त कर नागरिकों ने एस पी नार्थ सुकीर्ति माधव व सर्विलांस सेल उत्तरी टीम की सराहना की गई। बरामद करने वाली पुलिस टीम एस आई रजनीश वर्मा, हेड कांस्टेबल देवकी नंदन, कांस्टेबल श्रीगोविंद, कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल सौरभ सहलोत आदि मुख्य रूप से रहे।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
Subscribe to:
Posts (Atom)