गढ़ीपुख्ता (शामली)।
वन विभाग की टीम जब अवैध आरा मशीन की जांच करने गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के कच्चीगढ़ी पहुंची तो हालात अचानक बिगड़ गए। बाइक सवार दो युवकों ने न सिर्फ टीम से अभद्रता की, बल्कि हाथापाई करते हुए सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में कई वर्षों से अवैध आरा मशीनों पर लकड़ी कटान का खेल धड़ल्ले से चल रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद करीब 15 दिन पूर्व वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध आरा मशीनों को बंद करा दिया था और मशीन संचालकों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
रविवार दोपहर, वन विभाग की टीम कच्चीगढ़ी स्थित कब्रिस्तान वाले रोड पर आरा मशीन की जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आ धमके और टीम से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर हाथापाई की नौबत आ गई और सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। धमकी भरे लहजे में दोनों युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
शाम के समय जब पुलिस को लावारिस बाइक की सूचना मिली, तो बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया गया। सोमवार को द्वितीय वनरक्षक, थानाभवन बीट प्रभारी ऊन रेंज सुनील कुमार ने गढ़ीपुख्ता थाने पर तहरीर देकर आरोपित आमिल खां पुत्र अलीमुद्दीन और उमेर खां पुत्र दिलशेद अली, निवासी गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं, आरोपितों ने भी पलटवार करते हुए वन विभाग की टीम पर बाइक छीनने का आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गर्म है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है।
✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए गढ़ीपुख्ता, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment