Advertisement

ललितपुर के मंडावरा रेंज मे वन रक्षक के घर पर लाखों की चोरी , पुलिस को तहरीर

मड़ावरा रेंज के सरकारी आवास में लाखों की चोरी


पीड़ित वन सिपाही ने थाना पुलिस को सौंपी तहरीर






ललितपुर ( उ०प्र० ) 24 दिसम्बर 2019


मड़ावरा रेंज की लखंजर वन वीट में तैनात एक वन रक्षक ने थाना मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि उसके रेंज परिसर स्थित आवास में उस वक्त चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया , जब वह अपने कार्यक्षेत्र में तैनात था। जिसमें उसके आवास से लाखों रुपये की जेवरात व नगदी चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी ।



वन रेंज मड़ावरा अंतर्गत लखंजर वीट में तैनात वन सिपाही प्रेमचन्द सिंह ने थाना मड़ावरा पुलिस को तहरीर सौंपकर अवगत कराया कि वह अपने कार्यक्षेत्र से सोमवार की सुबह राजकीय कार्य को लेकर मड़ावरा आया। विभागीय काम निपटाकर जब प्रार्थी अपने रेंज परिसर स्थित आवास पर पहुंचा तो कमरे का ताला, कुंडा व गेट खुला पाया, जब वह अंदर पहुंचा तो देखा कि अलमारी का लॉक टूटा हुआ है, जिसमें रखी लाखों की जेवरात गायब है।


 प्रार्थी ने रेंजर को मामले से अवगत कराया, जब जानकारी की गई तो पता चला कि प्रार्थी के चार हजार रुपये नगद और एक जोड़ी सोने के टॉप्स, दो सोने के मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमका, चार नग सोने की अंगूठी, चांदी की हाफपेटी, चांदी के हांथफूल, चार चांदी के सिक्का, तीन सोने की जंजीर, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने के सुई-धागा, सोने की मनचली के अलावा घरेलू सामग्री लेकर चोर चंपत हो गे।


प्रार्थी की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।


सलाम खाकी‌ न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment