Advertisement

ललितपुर न्यूज : मंडावरा मे पूर्व ब्लाक प्रमुख की टीम ने गरीबों मे किया खाद्यान्न वितरित

पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरीशंकर की टीम ने अंतिम वर्ग के  जरुरमन्दों को घर घर जाकर दी खाद्यान्न सामग्री 




ललितपुर ( उ०प्र०) 7 अप्रैल 2020


लॉक डाउन के 12 वे दिन घरों में रहने वाले अंतिम गरीब मजदूर परिवारों भोजन मुहैया कराने के लिये मड़ावरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर सोनी एवं देवा क्लब टीम के सदस्यों द्वारा लॉक डाउन का पालन करते हुये जरुरमन्दों को घर जा कर राशन खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा कर समाजसेवा करने का कार्य कर रहे है


             इसी क्रम में सोमवार को कस्बा मड़ावरा में रहने वाले अंतिम गरीब परिवारों को घर जाकर राशन खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई है। कोरोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी के चलते सरकारो के साथ देवा क्लब टीम भी  महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। कोरोना वायरस को खतरे में देखते हुये लॉक डाउन किया गया है। 


लोग घरों में रहकर देश हित मे अपनी भूमिका का निर्वाहन करें । ताकि इस महामारी पर लगाम लग सके।इसी को लेकर अंतिम वर्ग के जरूरतमंदों की मदद पूरी की जायेगी।वही जरुरमन्दों को खाद्यान्न किट में दाल चावल ,आटा , नमक , मिर्च, आदि दी गई । साथ ही टीम के मुखिया पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरीशंकर सोनी ने कहा कि जब तक यह महामारी का प्रकोप रहेगा तब तक जरुरमन्दों कि मदद की जायेगी ।


सलाम खाकी‌ न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment