Advertisement

ट्यूबवैल चोरी कांड का खुलासा : तीन चोर गिरफ्तार

गढ़ीपुख्ता (शामली)।

क्षेत्र में ट्यूबवैल पर हुई चोरी के मामले का गढ़ीपुख्ता पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मेहनतकश किसानों की मेहनत को निशाना बनाने वाले तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

सीओ थानाभवन जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि हसनपुर अंबेहटा रोड स्थित एक ट्यूबवैल से अज्ञात चोरों ने कल्टीवेटर, स्प्रे मशीन और केबिल चोरी कर ली थी। इस संबंध में पीड़ित किसान तेजपाल पुत्र ब्रहमसिंह निवासी मोहल्ला चौधरान, गढ़ीपुख्ता ने थाने पर तहरीर दी थी।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और जांच के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान इस प्रकार हुई—

  • मोनीश पुत्र रशीद उर्फ बुड्ढा, निवासी मोहल्ला कुरैशियान
  • नदीम पुत्र अनीस उर्फ तीतरपाल, निवासी मोहल्ला रैदासपुरी
  • अकरम पुत्र अकबर, निवासी मोहल्ला रैदासपुरी

सीओ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव और किसानों के लिए ट्यूबवैल जीवनरेखा मानी जाती है। ऐसे में पुलिस द्वारा चोरी की इस वारदात का खुलासा करना और चोरों को पकड़ना स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ाने वाला कदम है।


✍️ पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए गढ़ीपुख्ता, जिला शामली (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com


No comments:

Post a Comment