Advertisement

अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश व्यापी हडताल मे शामिल ललितपुर के 12 लेखपाल निलम्बित

मड़ावरा तहसील के दो लेखपाल समेत जिले में 12 लेखपाल निलम्बित


ललितपुर (उ०प्र०) 18 दिसम्बर 2019 


 वेतन विसंगति सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही । प्रशासन द्वारा कार्रवाई से आहत लेखपालों ने अधिकारियों सहित सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जिसके चलते जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने मड़ावरा तहसील के दो लेखपालो को निलंबित कर दिया।

मड़ावरा तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार और मंत्री अखिलेश कुमार सहित जिले से 12 लेखपालो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया। एक साथ 12 लेखपालो के निलंबित होने से काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसके जिले की सभी तहसीलों में लेखपालो ने एकत्रित धरने पर बैठते हुए हड़ताल जारी रखी। अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के रवैये से लेखपाल आहत दिखे और आक्रोशित भी। लेखपालों ने काम के अलावा बेगार कराने को लेकर भी जमकर भड़ास निकाली । तहसील अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि । जबतक सरकार हमारी मांगें पूरी नही करती है तब तक हम लोग काम पर नही लौटेंगे।

 वहीं लेखपालो का रवैया बुधवार को भी सख्त रहा। हड़ताल के चलते आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। राजस्व का काम भी प्रभावित हो रहा है। प्रमाण पत्रों के लिए दिक्कतो का समाना करना पड़ रहा है।

सलाम खाकी‌ न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment