* करनाल असंध CIA पुलिस ने गांजा पत्ती सहित एक आरोपी किया काबू।*
13 अक्टूबर 2021 आज दिनांक 13.10.2021 को सीआईए असंध की टीम अपराध रोकथाम हेतू मुनक बस अड्डा पर मौजूद थी कि उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कन्हैया वासी घरौंडा इस समय शिव चौक घरौंडा के पास
खडा होकर गांजा बेचने के लिये खडा है। जो इस समय रंगे हाथ काबू आ सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर एएसआई सतीश कुमार सीआईए असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा शिव चौक घरौंडा पर दबिस दी गई। मौका पर से *आरोपी कन्हैया पुत्र रतीभान वासी वार्ड न0.8 घरौंडा* को काबू किया गया।
तलाशी लेने पर *आरोपी के कब्जे से 900 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना घरौंडा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त गांजा पत्ती को दिल्ली से अपनी रिस्तेदारी में से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दिल्ली में दर्ज रजिस्टर है। इस मामले में आरोपी जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस नशे की सप्लाई चैन का पता कर मामले का खुलासा किया जायेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment