मेरठ | विशेष रिपोर्ट मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मंदिर के दानपात्र से हुई चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित और सटीक खुलासा कर दिया है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शातिर चोर अखिलेश उर्फ ‘चाट का पत्ता’ को मेवला पुल, दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नकदी में से ₹5,744 बरामद की गई है।
घटना का विवरण
वादी श्री तरुण पुत्र महन्त तारकेश्वर नन्द गिरी, निवासी ब्रह्मलीन माधवपुरम, थाना ब्रह्मपुरी—ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 16/2026 अंतर्गत धारा 331(4)/305 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
तेज़ कार्रवाई, सटीक परिणाम
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। जामा तलाशी में बरामद रकम के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
कानूनी प्रक्रिया जारी
आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
“सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं..!!”
सलाम खाकी—पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका—के लिए
मेरठ, उत्तर प्रदेश से पत्रकार मनीष सिंह की खास रिपोर्ट
#salamkhaki
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment