Advertisement


*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार ने किया वरिष्ठ नागरिक क्लब के सदस्यों से संवाद*


सलाम खाकी न्यूज़


       आज दिनांक 13.10.2021 को पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने सेक्टर 15 हिसार स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और कहा कि सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्य केवल नाम से सीनियर सिटीजन है। वरिष्ठ नागरिक भी समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी देते है। मुझे आज आप सब के बीच आने का मोका मिला इसके लिए मैं आपका आभारी हू।




       पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने वरिष्ठ नागरिकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी मोबाइल ऐप, ईमेल, व्हाट्सएप्, फेसबुक, मैसेज लिंक तथा फोन पर बात करके गोपनीय जानकारी ले लेते हैं, इसलिए उन्हें ऐसे साइबर अपराधियों से सावधान रहते हुए अपनी गोपनीय जानकारियां या किसी प्रकार का ओटीपी शेयर ना करें। साइबर अपराधी  पेंशन धारकों का डाटा लेकर पेंशनधारकों से भी फ्रॉड कर सकते है। पेंशन धारकों का भरोसा जीतने के लिए अपराधी उनकी सर्विस रिकार्ड, बैंक अकाउंट, पेंशन



 भुगतान आदेश व मासिक पेंशन की जानकारी देते हैं। ऐसे में पेंशनधारक साइबर अपराधियों को पेंशन निदेशालय का कर्मी समझ कर विश्वास न करें। अपराधी जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं होने के कारण पेंशन रोके जाने की बात कहते हैं और इसका फायदा उठाकर पेंशन धारक के मोबाइल पर एक एसएमएस भेजते हैं, जिसमें ओटीपी होता है। इसके बाद पेंशन धारक से ओटीपी बताने के लिए कहा जाता है। यह ओटीपी मिलते ही ठग पेंशनधारक के खाते में जमा रुपये ऑनलाइन दूसरे खाते या ई-वालट में ट्रांसफर कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन धारकों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभाग की तरफ से कोई फोन नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने का फोन आता है, तो वह ठगी का मकसद हो सकता है। यदि किसी पेंशन धारक ने अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र ट्रेजरी या बैंक आदि में जमा नहीं करवाया है तो वे स्वयं उपस्थित होकर या आधिकारिक माध्यमों से ही अपना प्रमाण पत्र जमा करवाएं।




     आपसी संवाद के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय ने वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस से संबंधित समस्याओं के बारे में पूछताछ की और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने उन्हें रिहायसी इलाको में पुलिस पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाने को कहा जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक में ने थाना प्रभारी को पुलिस पेट्रोलिंग के फेरों में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। 




       एएसपी श्रीमती भारती डबास, एचपीएस ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम बनाया गया है। जिला पुलिस कार्यालय में भी सीनियर सिटीजन सेल बनाई गई है। आप किसी भी प्रकार की पुलिस संबंधित सहायता के लिए सीनियर सिटीजन सेल से संपर्क कर सकते है और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डायल 112 पर काल कर सकते है। 

     आज के इस सेमिनार में सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान ने पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस और एएसपी श्रीमती भारती डबास, एचपीएस का क्लब पधारने पर धन्यवाद किया। इस सेमिनार से कल्ब के सदस्यों सहित पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ से 

ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







.....



No comments:

Post a Comment