Advertisement

दशहरा व बारहा वफात को लेकर शांति समिति की बैठक


कैराना। आगामी दशहरा पर्व व बारहा वफात को लेकर कोतवाली प्रभारी ने गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।आगामी दशहरा पर्व व बारहा वफात को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के

लिए बुधवार को कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने सभी लोगों

से मिलजुल कर दशहरा पर्व व बारहा वफात को आपसी भाईचारे व मिलजुलकर मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कैराना में पहले से

ही सभी त्यौहारों को मिलजुल कर मनाया जाता रहा है। कभी किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। साथ ही अगर कोई असामाजिक तत्व की गतिविधियां सोशल मीडिया या अन्य स्थानों पर पाई जाती हैं तो


उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान रियासत राणा, शगुन मित्तल वार्ड सभासद, संजू वर्मा, कुलदीप सिंघल, विकास, विपुल कुमार जैन, अभिषेक गोयल आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment