फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने राजमिस्त्री से मारपीट कर नगदी छीनने के मामले में तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 20 हजार की नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 जुलाई। सीआईए टोहाना पुलिस ने एक राजमिस्त्री से मारपीट कर नगदी छीनने के मामले में कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को राजनगर टोहाना से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान कुलदीप उर्फ काला व रणदीप उर्फ गोलू
निवासी राजनगर टोहाना तथा अजय उर्फ बिट्टू निवासी पेगा थाना अलेवा के रूप में हुई है। इस बारे पुलिस ने टिब्बा बस्ती टोहाना निवासी हरिओम उर्फ मिनू की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि
जब वह प्रेम नगर सिम्बलवाला से नगदी लेकर घर आ रहा था तो रास्ते में रेलवे स्टेशन के पास जब वह लघुशंका के लिए रूका तो इसी दौरान पैदल आए 3-4 युवकों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उससे एक जेब में रखे 30 हजार रुपये व दो
मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अहम सुराग जुटाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 20 हजार बरामद किए है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
----------------------
No comments:
Post a Comment