Advertisement


*जींद उचाना पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेचते 4 आरोपियों को किया काबू।*


* 175 बोतल शराब की गई बरामद।*



सलाम खाकी न्यूज़


*जीन्द पुलिस 20 जुलाई 2021

 पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा शराब तश्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना उचाना प्रभारी उप निरीक्षक रविंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में आरोपी नरेश, अनूप, धर्मेंद्र, सुखदेव उर्फ रिंकू निवासी छातर को काबू करके 175 बोतल शराब ठेका देसी व अंग्रेजी बरामद की है। 





उचाना थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम अपराधों की रोकथाम हेतु करसिंधु मोड गांव पालवा में मौजूद थी कि सहायक उप निरीक्षक बलवान सिंह को गुप्त सूचना मिली कि 4 लड़के शराब बेचने का धंधा करता है। जो इस वक्त अपनी गाड़ी में शराब लिए




 हुए है जिस पर रेडिंग पार्टी तैयार करके चारों आरोपियों को काबू किया गया व गाड़ी की डिग्गी से 168 बोतल शराब ठेका देशी व 7 बोतल शराब ठेका अंग्रेजी, कुल 175 बोतल शराब




 अपने कब्जे में बिना लाइसेंस व परमिट के रखने पर आबकारी अधिनियम का जुर्म करने पर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना जुलाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





.....

No comments:

Post a Comment