पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार पुलिस चौकी पुराना बस स्टैंड बरवाला की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 694 दिनाक 15.10.2020 में इंद्री करनाल निवासी साहिल उर्फ लालू उर्फ तेजी और यश रोहिल्ला को माननीय अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों से 2 किलो चांदी और 40 ग्राम सोना बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनाक़ 15.10.2020 को लक्ष्मी विहार बरवाला निवासी मंजू बाला ने थाना बरवाला में शिकायत दी थी कि 14/15.10.2020 को रात को दौलतपुर चौक स्थित मेरी दुकान मदन ज्वैलर्स से किसी अनजान ने 450 ग्राम सोने और 2 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। जिस पर उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था।
सहायक उप निरीक्षक दिनेश ने बताया कि आरोपी शातिर चोर है। आरोपियों ने जोड़ माजरा इंद्री निवासी रामफल के साथ मिलकर इस वारदात की अंजाम दिया था। रामफल पर विभिन्न थानों में चोरी के लगभग 40 तथा साहिल उर्फ लालू उर्फ तेजू पर भी चोरी के लगभग 20 अभियोग अंकित है। साहिल उर्फ लालू उर्फ तेजू व यश को बाद रिमांड कल पेश अदालत किया जाएगा। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
No comments:
Post a Comment