पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही करते हुए सीआईए हिसार की पुलिस टीम ने शिव कॉलोनी हिसार से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया।
सहायक उप निरीक्षक इंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गस्त के दौरान शिव कॉलोनी मोजूद थी कि एक व्यक्ति सातरोड की तरफा से नाले की पट्डी पर आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख सहम वापस जाने लगा। जिस पर शक होने पर पुलिस टीम में उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शिव कॉलोनी हिसार निवासी मोनू बताया। नियनुसार तलाशी लेने पर मोनू के एक अवैध पिस्तौल 9mm बरामद हुआ । बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर मोनू के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर मोनू ने बताया कि उसने यह अवैध पिस्तौल उसके रिश्तेदार गंगवा निवासी दीपक से लिया है। मोनू की निशान दही पर गंगवा निवासी दीपक को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। दीपक ने पूछताछ करने पर बताया कि वह यह पिस्तौल किसी अनजान व्यक्ति से एटा उत्तर प्रदेश से लाया था।
आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment