थाना बरवाला की पुलिस टीम ने मोटरसाइकि चोरी के आरोप में गुराना निवासी हंसराज और रिंकू को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 476 दिनाक 14.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने गांव मुगलपुरा निवासी अमित की मोटरसाइकिल लोटस अल्ट्रासाउंड बरवाला के सामने से 14.07.2021 को चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
इसी के साथ ही थाना बरवाला की पुलिस टीम ने बरवाला बस स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में डीसी कॉलोनी बरवाला निवासी राजेंद्र सिंह को थाना बरवाला में आईपीसी किंधरा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 463 दिनाक 13.07.2021 में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने लीतानी निवासी हरदीप की मोटरसाइकिल बरवाला बस स्टैंड के पास कैफेशनरी की दुकान के पास से 10.07.2021 की रात में चोरी की थी। पुलिस टीम ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद करने उपरांत आरोपी को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है
No comments:
Post a Comment