Advertisement

एक नाम पता ना मालूम व्यक्ति


एक लाश सुंडावास से डोभी रोड पर खेत में मिली है। जिसकी उम्र लगभग 30 साल, काले रंग की पैंट और सफेद प्रिंटेड शर्ट पहनी है शर्ट के पीछे कॉलर पर क्लासिक, नरवाना का टैग लगा हुआ है। शरीर पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं है।  नाश को शिनाख्त के लिए सरकारी अस्पताल हिसार के डेड हाउस में रखवाया गया है। अगर किसी नागरिक को इसके बारे में पता चले तो कृपा थाना सदर हिसार के फोन नंबर 01662-275010, थाना प्रबंधक  सदर हिसार के मोबाइल नंबर  88140-11308 और चौकी प्रभारी बालशमंद के मोबाइल नंबर 88140-11333 पर सूचित करें।

No comments:

Post a Comment