फतेहाबाद पुलिस के दो कर्मचारी हुए पदोन्नत, एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई,
प्रमोशन पाने वालों में हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और महेन्द्र सिंह शामिल
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 जुलाई। जिला फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत दो कर्मचारियों को पदोन्नति होकर सहायक उप निरीक्षक का तोहफा मिला है। प्रमोशन पाने वालों में हैड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और महेन्द्र सिंह शामिल
है। रविन्द्र कुमार जहां एसआईटी में तैनात है वहीं महेन्द्र सिंह थाना शहर फतेहाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने दोनों पुलिस कर्मचारियों को पदोन्नत होने पर बधाई दी और उन्हें स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कर्मचारियों को बधाई देते हुए एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि पदोन्नति उपरांत आपको और अधिक जिम्मेवारी के साथ काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से सौहृार्दपूर्ण व्यवहार करके अपराधों की रोकथाम करें और अपना कार्य पूरी मेहनत व ईमानदारी से करें। एसपी ने उम्मीद जताई कि पदोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मचारी समाज से बेहतर तालमेल कर काम करेंगे और विभाग की गरिमा बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,
No comments:
Post a Comment