*रंजिशन अपहरण कर चोट मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 17 अप्रैल (2021) *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने सहायक उप निरीक्षक धर्मवीर के नेतृत्व में गांव लाडवा निवासी अनिल की शिकायत पर थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 341/323/365/506 के तहत अंकित अभियोग संख्या 256 दिनाक 09.04.2021 में गांव लाडवा निवासी राजेश कुमार उर्फ राजिया, अमित उर्फ टीनू व अंकित को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने दिनाक 07.04.2021 को लाडवा निवासी अनिल को फोन कर बहाने से लाडवा स्थित खेल के मैदान में बुलाया और अपहरण कर गाड़ी में डाल सरसोद के खेतों में बने एक कमरे में ले जाकर लाठी डंडों से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दे गोहाना , हरिद्वार से होते हुए हिसार छोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने अनिल के पिता लीला राम को भी जान से मारने की धमकी दी।
सहायक उप निरीक्षक धर्मबीर सिंह में बताया कि पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश उर्फ राजिया ने बताया कि 08.08.2020 को हिसार बायपास पर लाडवा की तरफ बलेनो गाड़ी में सवार नाम पता ना मालूम व्यक्तियों ने मुझे चोटे मारी थी जिस पर मुझे शक था कि अनिल ने मुझे चोटे मारने वालो को मुखबरी दी थी। जिस कारण मैंने अनिल से रंजिशन बदला लेने के लिए अमित उर्फ टीनू, अंकित व राजकुमार से मिलकर योजना बनाई कि अनिल को किसी बहाने से बुलाकर उसका अपहरण कर कही बाहर ले जाकर चोटे मारेगे।
आरोपियों से पूछताछ जारी है आरोपियों को कल पेश अदालत किया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
।,,,,
No comments:
Post a Comment