Advertisement

फतेहाबाद पुलिस ने सुलझाई नहला ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार -कोर्ट पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद पुलिस ने सुलझाई नहला ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


-कोर्ट पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 17 अप्रैल। फतेहाबाद पुलिस ने गांव नहला में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमित निवासी नहला, हेमंत उर्फ मोनी निवासी लाडवा जिला हिसार व अंकित कुमार निवासी सातरोड खुर्द, जिला हिसार के रूप में हुई है। डीएसपी अजायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन तीनों को आज माननीय







 अदालत में पेश कर वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व अन्य पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि थाना भूना पुलिस ने 4 अप्रैल को मृतक युवक सतनाम के पिता दलीप सिंह निवासी नहरा जिला जींद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सतनाम नहला में अपने मामा के घर रहता था और 3 अप्रैल की रात को नए बन रहे मकान में सोने गया था। इस दौरान अज्ञात युवकों ने उसके सिर में चोट मारकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस की टीमों ने अहम सुराग जुटाते हुए गत दिवस तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट










........


-------------

No comments:

Post a Comment