*9 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित एक महिला काबू* सलाम खाकी न्यूज़
*9 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित एक महिला काबू*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 17 अप्रैल
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने उप पुलिस अधीक्षक श्री जोगिंद्र शर्मा, एचपीएस के नेतृत्व में गस्त के दौरान सूचना मिलने पर विश्वकर्मा कॉलोनी मिर्जापुर रोड हिसार से एक महिला को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी पिंकी बतलाया। नियमनुसार उप पुलिस अधीक्षक श्री नारायण चंद, एचपीएस की मोजुदगी में महिला सहायक उप निरीक्षक द्वारा तलाशी लेने पर महिला पिंकी से एक पॉलीथिन की थैली से 9 ग्राम हेरोइन/ चिट्ठा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्ठा को कब्जा पुलिस लेकर महिला पिंकी के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी महिला को आज पेश अदालत किया जाएगा।
*दो व्यक्तियों को काबू कर 2 अवैध हथियार बरामद*
*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक महोदय* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी बालसमंद की टीम ने गस्त के दौरान गांव खारिया के पशु अस्पताल के नजदीक से पुलिस टीम को देख असहज हुए नौजवान लड़के को शक के आधार पर काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर आशीष उर्फ लालू से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ।
इसके साथ ही स्पेशल स्टाफ हिसार की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान ही सेक्टर 1-4 टी प्वाइंट हिसार से एक लड़के को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बीड फार्म हांसी निवासी संदीप बताया। नियमनुसार तलाशी के दौरान संदीप से एक अवैध पिस्तौल
.315 बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर आशीष उर्फ लालू के खिलाफ थाना सदर हिसार में और संदीप के खिलाफ थाना एचटीएम हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किए गए हैं ।
आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment