ग्राम सचिव परीक्षा मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार* सलाम खाकी न्यूज़
*ग्राम सचिव परीक्षा मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार*
सलाम खाकी न्यूज़
हिसार पुलिस 11मार्च 2021 *पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार थाना अर्बन एस्टेट हिसार की पुलिस टीम ने बसाना जिला रोहतक निवासी धर्मेंद्र को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 419/420/467/468/471/201/ 120 बी व 66 डी इंफॉर्मेशन एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 6 दिनांक 09.01.2021 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी बसाना जिला रोहतक निवासी धर्मेंद्र ने हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा आयोजित ग्राम सचिव पद की परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने के लिए जाफराबाद सोनीपत निवासी रविन्द्र से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व उत्तर कुंजी ली थी। रविंद्र को उपरोक्त अभियोग में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment