फतेहाबाद CIA पुलिस ने 28 किलो डोडा पोस्त सहित एक स्कूटी सवार तस्कर को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 11 मार्च।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद की टीम ने स्कूटी सवार एक युवक को 28 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार
किया है। पकड़े गए युवक की पहचान करण सिंह उर्फ मेजर निवासी रावलवास खुर्द जिला हिसार हाल ऑटो मार्किट फतेहाबाद के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर माननीय कोर्ट
से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ के बाद आज उसे कोर्ट में पेश कर हिसार जेल भेज दिया है। सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में भूना रोड, हुडा सैक्टर टी प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान हिसार रोड की
ओर से स्कूटी पर आ रहा उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और स्कूटी को वापस मोडऩे लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी कब्जे से दो प्लास्टिक कट्टों की जांच की तो उसमें से 28 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------------
No comments:
Post a Comment