Advertisement

*चाकू दिखा मोबाइल छीनने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार* सलाम खाकी न्यूज़


*चाकू दिखा मोबाइल छीनने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*

सलाम खाकी न्यूज़


     हिसार पुलिस 11मार्च (2021)*पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस* के निर्देशानुसार पुलिस चौकी अनाज मंडी हिसार की पुलिस टीम ने सूर्य नगर हिसार निवासी जुगल किशोर व रविंद्र को थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 392/34 व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 87 दिनाक 20.02.2021 में गिरफ्तार किया गया है। 




     आरोपियों ने 20.02.2021 की रात को  हुडा ऑफिस सेक्टर 14 हिसार के नजदीक घंसावाला फतेहाबाद निवासी खेतू राम व सुंडा वास हिसार निवासी भलेराम को तेज धारदार चाकू दिखा कर मोबाइल फोन छीने थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल व तेज धारदार चाकू  बरामद किया है।




     आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment