फतेहाबाद पुलिस ने 42.15 ग्राम हेरोइन सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश शुरू
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 जनवरी। पुलिस ने नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को 42.15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में सीआईए स्टाफ की टीम एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नेशनल हाइवे पर गांव एमपी रोही मोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान हिसार की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवकों को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 30.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मांगेराम उर्फ मंगी निवासी रत्ताखेड़ा व हरदेव सिंह निवासी गांव भरपूर
बताया। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि यह हेरोइन उनकी आधी-आधी है और वे पीरांवाली से खरीदकर लाए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। दूसरे मामले में टोहाना पुलिस ने एएसआई भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में का
करते हुए राजनगर टोहाना निवासी
गोविंद को 12 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
------------------
No comments:
Post a Comment