शामली | सलाम खाकी विशेष रिपोर्ट
शामली के थाना आदर्शमंडी क्षेत्र से पुलिस ने मोटर मैकनिक की दुकान से बैग में रखे 1,14,000 रुपये और दो अलग-अलग स्थानों से चोरी हुई दो स्पलैण्डर मोटर साइकिलों के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना आदर्शमंडी की निगरानी में की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 दिसंबर 2025 को वादी श्री मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुकान पर मोटर साइकिल ठीक कराने आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने बैग में रखे रूपये चुराकर ले लिए। इसी के साथ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से स्पलैण्डर मोटर साइकिलों की चोरी की घटनाओं की तहरीर भी दर्ज थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुज कुमार उर्फ पांडे पुत्र मुकेश और सन्नी उर्फ अरुण कुमार पुत्र तेजवीर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि एक अभियुक्त अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने और कर्ज उतारने के लिए यह चोरी करने पर मजबूर हुआ।
इस गिरफ्तारी और बरामदगी से थाना आदर्शमंडी पुलिस की कार्यकुशलता एक बार फिर साबित हुई और चोरी की घटनाओं में आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाने का संदेश दिया।
सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
शामली, उत्तर प्रदेश से
पत्रकार ब्यूरो-चीफ: शौकीन सिद्दीकी
📞 8445000705 / 9927203289
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki | #ShamliPolice | #CrimeNews | #LawAndOrder
No comments:
Post a Comment