Advertisement

फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने गांजा सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर, सलाम खाकी न्यूज़


 

फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने गांजा सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया पुलिस रिमांड पर,

सलाम खाकी न्यूज़ 


फतेहाबाद, 13 जनवरी। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने बड़ोपल के पास से इनोवा गाड़ी सें पकड़ा गया 50 किलो गांजा के सप्लायर के आरोप में सुरजभान निवासी हिरजवा कलां को धागड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड




के दौरान आरोपी से बरामद गांजा बारे पूरी जानकारी हासिल की जाएगी। मामले की आगामी कार्यवाही कर रहे एसआई किशोरी लाल ने बताया कि सीआईए पुलिस टीम ने दो आरोपियों को नजदीक

पुलिस 




चौकी बड़ोपल पर नाकाबंदी कर इनोवा गाड़ी से 50 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पुछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त आरोपी ने अपनी इनोवा गाड़ी में गांजा लोड करके अपने गांव हिजरावां कलां पहुचाने के लिए हमें दी थी।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






No comments:

Post a Comment