रतिया पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के तीन आरोपियों को बुढलाडा से किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 जनवरी। रतिया में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना शहर रतिया पुलिस ने पंजाब के बुढलाडा से तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान पवन सिंह निवासी अहमदपर कालोनी बुढलाडा, पुनीत निवासी वार्ड सात बुढलाडा व नाजर सिंह निवासी वार्ड दो बुढलाडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और लोहे के कटर को बरामद किया है। तीनों आरोपियों को आज
माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। रतिया पुलिस ने इस बारे गत 10 जनवरी को नहर कालोनी रतिया निवासी हरबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला किया था। आरोप था कि कटर से
उसकी दुकान के शट्टर व तिजोरी को काटकर चांदी सोने के जेवर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को पंजाब के बुढलाडा से गिरफ्तार कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------
No comments:
Post a Comment