रतिया में लूट और छीना-झपटी की वारदात में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुछताछ पर छीना-झपटी की दो ओर वारदातों का हुआ खुलाशा, छिना गया बाइक व 2100 रुपये बरामद सलाम खाकी न्यूज़
रतिया में लूट और छीना-झपटी की वारदात में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुछताछ पर छीना-झपटी की दो ओर वारदातों का हुआ खुलाशा, छिना गया बाइक व 2100 रुपये बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 जनवरी। सदर रतिया पुलिस ने लूट और छीना-झपटी की वारदात में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गांव निमड़ी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान जशनदीप सिंह व चरणजीत सिंह निवासी खूनन के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि आरोपी चरणजीत सिहं ने
पुछताछ पर छिना झपटी की दो ओर वारदातों को कबूल किया है। दोनों वारदातों में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 3 जनवरी को हैफेड व सहनाल रोड़ पर बाइक, नगदी व मोबाइल छिनने की वारदात की थी। पुलिस ने हैफेड के पास से छिना गया बाइक बरामद कर लिया है, जो आरोपियों ने लूट की वारदात में प्रयोग किया था। पुलिस ने दो मामलों ने 2100 रुपये भी बरामद किये है।
पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। रतिया पुलिस ने इस बारे बिते कल गांव दिवाना निवासी संदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि जब वह बाईक पर सवार होकर जा रहा था तो ढाणी बिलासपुर के पास दो बाइक सवार युवकों ने उससे नकदी लूट ली और बाइक छीनने का प्रयास किया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment