फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस टीम द्वारा 6 व्यक्तियों को ग्रेस होटल हिसार रोड टोहाना में जुआ खेलते हुए 101770 रुपए सहित किया गिरफ्तार सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस टीम द्वारा 6 व्यक्तियों को ग्रेस होटल हिसार रोड टोहाना में जुआ खेलते हुए 101770 रुपए सहित किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद:10 जनवरी टोहाना सीआईए पुलिस ने एस आई साधुराम इंचार्ज उप निरीक्षक सीआईए टोहाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्रेस होटल हिसार रोड़ टोहाना से 6 लोगों को जुआ खेलते हुए 101770 रुपए की राशि सहित गिरफ्तार किया है।
1.राकेश पुत्र जिले सिंह वासी समैन
2.कृष्ण पुत्र मांगेराम वासी कन्हडी
3.सुरेंद्र पुत्र आशाराम वाशी टोहाना
4.तिलक पुत्र महेंद्र वासी कृष्णा कॉलोनी टोहाना
5.संजीव सिंगला पुत्र बलविंदर सिंह निवासी टोहाना
6.अमित पुत्र अमर सिंह वासी टोहाना। के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई थाना शहर टोहाना के अतंर्गत की जा रही हैं।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment