Advertisement

थाना दिवस पर 9 समस्याओं में छह का हुआ निस्तारण


इंदरगढ़ थाना समाधान दिवस में इंन्दरगढ थाना पहुंचे तिर्वा क्षेत्राधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद नौ समस्याओं में छै का मौके पर निस्तारण कर दिया बाकी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या निपटाने को कहा थाना प्रभारी विमलेश कुमार नायब तहसीलदार  के साथ थाना दिवस में बैठकर सभी समस्याओं का समाधान किया कुल 9 समस्याओं में छह समस्याओं का समाधान मौके पर निस्तारण किया गया जबकि तीन समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया थाना दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ता ने शिकायत की वहीं मौके पर थाना प्रभारी ने समस्याओं का निराकरण किया

No comments:

Post a Comment