हरिद्वार। नए साल की शुरुआत के साथ ही कानून-व्यवस्था को और मज़बूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जिले भर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 62 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये सभी अभियुक्त संगठित गिरोह बनाकर लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। कार्रवाई के तहत न केवल गिरोहों के सदस्य बल्कि उनके सरगना भी पुलिस रडार पर हैं। इसके साथ ही अन्य संदिग्धों की कुंडली खंगालने का काम भी तेज़ी से जारी है, ताकि आने वाले समय में अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
थानों के अनुसार दर्ज मुकदमे
जनपद के विभिन्न थाना एवं कोतवाली क्षेत्रों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—- थाना श्यामपुर: 03
- थाना कनखल: 06
- कोतवाली ज्वालापुर: 02
- कोतवाली रानीपुर: 04
- कोतवाली सिड़कुल: 05
- थाना बहादराबाद: 07
- थाना पिरान कलियर: 01
- सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की: 03
- कोतवाली गंगनहर: 03
- थाना पथरी: 05
- कोतवाली लक्सर: 07
- कोतवाली मंगलौर: 08
- थाना भगवानपुर: 06
- थाना बुग्गावाला: 02
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना और कोतवाली प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की सक्रिय आपराधिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा जुटाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि अपराधियों पर समय रहते सख़्त कार्रवाई की जा सके।
पुलिस का संदेश साफ
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। नए साल पर की गई यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मज़बूत करती है।
“सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब पुलिस के अलावा
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं।”
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
हरिद्वार, उत्तराखंड से पत्रकार तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment