ललितपुर के महरौनी मे अब अमर उजाला हिन्दी दैनिक की सेवाएं होगी ज्यादा प्रभावी , महरौनी मे हुआ कार्यालय का उदघाटन
महरौनी में दैनिक अमर उजाला तहसील कार्यालय का हुआ उद्घाटन
ललितपुर ( उ०प्र०) 7 जनवरी 2020
आज महरौनी के नाराहट रोड स्थित नहर के समीप बड़े ही धूम-धाम से दैनिक अमर उजाला का तहसील कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसमें झांसी इकाई के संपादक पुनीत शर्मा, डेस्क प्रभारी, अरुण सिंह, सह संपादक ओम प्रकाश दुबे, प्रसार विभाग मुकेश शर्मा, ब्यूरो सुनील सुररेले , शिक्षक लखनलाल आर्य, अरविन्द्र सिंह परमार , पत्रकार धनीराम सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तहसील संवाददाता ताहर सिंह दैनिक अमर उजाला तहसील कार्यलय का उदघाटन किया ।
तत्पश्चात इसके अतिथियों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान बारी-बारी अतिथियों ने पत्रकार ताहर सिंह के लिए कार्यालय उद्घाटन की बधाइयां देते हुए विस्तार पूर्वक मीडिया संबंधी विचार विमर्श किये , और क्षेत्र की जनसमस्याओं को समाचार पत्र के माध्यम से प्रमुखता से प्रकाशित कराये जाने पर जोर दिया गया ।
इस मौके पर क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष जाहिर सिंह बघेल, डॉ एच के एल वर्मा, नगर पंचायत प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह संटू राजा , महेश तिवारी , गजेन्द्र सिंह बुन्देला , हरेंद्र तिवारी , मेहरबान सिंह , तिलक सिंह , राकेश अवस्थी , भूपेन्द्र पाण्डेय ,महेश तिवारी , माधव सिंह पायक , सुनील सेन पार्षद , गजेंद्र सिंह बघेल , आशीष साहू , अजय , सौरभ , ब्रजेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्य रत्न शिक्षक लखनलाल आर्य व आभार पत्रकार ताहर सिंह ने किया ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment