Advertisement

शामली के बावरिया समाज के सैकड़ों महिला व पुरुषों श्रद्धालुओं द्वारा खोकसा गांव के मन्दिर हनुमान कुटी में यज्ञ - हवन एवं भंडारे का आयोजन

बावरिया समाज के श्रद्धालुओं ने किया यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन







* गांव खोकसा की हनुमान कुटी में खराब मौसम के चलते भी श्रद्धालु महिला पुरुषों ने दिखाया उत्साह






झिंझाना ( शामली ) 7  जनवरी 


                आज मंगलवार क्षेत्र के गांव खोकसा के हनुमान मंदिर में सैकड़ों महिला पुरुषों द्वारा अखंड भंडारे का आयोजन किया गया , जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया



‌               प्रति महीने की भाति आज भी महीने के प्रथम मंगलवार को काफी श्रद्धालुओं ने भंडारे का आयोजन किया गया । मंदिर के पुजारी बालक गिरी जी के शिष्य विशाल गिरी ने हवन का आयोजन विधि विधान से कराया
। 



भंडारे में झिंझाना से प्रेम‌ , शीशपाल सिंह , नंगला चौक करनाल के जंगू , गांव नयाबास के निवासी गण फूलवती , बाला , संतोष , खोकसा से रानी , रामरति , बालेश , जमुना , केला , रामकली , सोना , अलाउद्दीन पुर गांव की विद्या , समतल , खानपुर से गिरधारी , अहमदगढ से अतर सिंह , श्याम सिंह तथा बिडौली मंदिर के महंत रतन गिरी आदि का सहयोग रहा 



सलाम खाकी न्यूज झिंझाना ( शामली ) से अफजाल की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment