Advertisement

ललितपुर के मंडावरा क्षेत्र मे वन माफियों पर वन अधिकारियों का शिकंजा

अवैध लकड़ी सहित ट्रैक्टर व चालक गिरफ्तार



पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को भेजा जेल


ललितपुर (उ०प्र०) 7 जनवरी 2020



वन क्षेत्र मड़ावरा के जंगली इलाकों से लगातार अवैध कटान की शिकायतों को संज्ञान में लेकर विभाग ने बन माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़कर कार्यवाही करना प्रारम्भ कर दिया है । जिससे अवैध कारोबार कर रहे माफियाओं में हड़कंप मचना शुरू हो गया।



          बीते रोज वन रेंज मड़ावरा की विभागीय टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ठनगना से एक व्यक्ति टैक्टर-ट्राली में बेशकीमती लकड़ी लादकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। मड़ावरा रेंजर एमआई खान के निर्देशन में बन दरोगा महेन्द्र रजक, सिपाही ग्याप्रसाद निरंजन ने घेराबंदीकर पिपरट गांव के नजदीक एक ट्रेक्टर मदनपुर की ओर जाते देखा , बन दरोगा और टीम को देखकर टैक्टर चालक ने और तेज गति बढ़ा दी ।

जब टीम के द्वारा आरोपी को रोका गया तो अभ्रदता करने लगा। काफी मशक्कत के बाद वन टीम टैक्टर-ट्राली सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई और टैक्टर-ट्राली सहित आरोपी को थाना मड़ावरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

तो वहीं रेंज मड़ावरा से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अभियुक्त सुम्मेर सिंह पुत्र जगतराज उर्फ भुजू यादव निवासी ठनगना के बिरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment