पुलिस लाइन में करीब 3 घंटे चले कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उठाया गणतंत्र दिवस का लुफ्त
कार्यक्रम का लुफ्त उठाते शामली के डीएम अखिलेश सिंह , पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल , जिला जज श्रीमणि शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी , शामली विधायक आदि अतिथि एवं दर्शक गण
दिल्ली / शामली ( उ०प्र०) 26 जनवरी 2020
71वें गणतंत्र दिवस को शामली पुलिस लाइन में भी पुलिस प्रशासन द्वारा धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्य मंत्री विजय सिंह कश्यप द्वारा तथा जिला जज श्रीमणि शुक्ला ,
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी समेत कई अन्य भाजपा समर्थकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया । सलामी के तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ ।
इस कार्यक्रम में शामली के रॉयल पब्लिक स्कूल , सरती देवी स्कूल , सिल्वर बेल्स , सेंट आरसी समेत अन्य कई स्कूलों और जनपद के कई अन्य स्थानों के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर धमाल मचाया ।
पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों को किया गया सम्मानित
आज के इस गणतंत्र समारोह के दौरान ही उन पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया जिनको प्रदेश के डीजीपी द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिन्हित किया गया था
उनमें पुलिसकर्मी एवं उप निरीक्षक निरीक्षक आदि मौजूद रहे इसके अलावा प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहने वाली शामली की डायल हंड्रेड पुलिस के इंचार्ज एवं कई अन्य पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर
जनपद के डीएम अखिलेश सिंह पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल डिस्ट्रिक्ट जज श्री मणि जिला पंचायत प्रदेश राज्य मंत्री विजय सिंह कश्यप आदि द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रमाण पत्र पाकर सभी अधिकारी कर्मचारी गणों ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया ।
सभी दर्शकों ने पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के इस कार्य को सराहा और जमकर प्रशंसा करते हुए दर्शक नजर आए और कुछ दर्शकों ने तो आगे भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की इच्छा जताई
सलाम खाकी न्यूज शामली से अजय बावरा के साथ दिल्ली से समाचार सम्पादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment