अपने देश की कानून व्यवस्था में आस्था रखते हुए सदैव अपने देश के शहीदों को भी याद रखें , देश की शांति अवस्था में सहयोग करें
देश के शहीदों की वजह से आज हम स्वतंत्रता की छाया में सांस लेते हुए गणतंत्र दिवस मना रहे हैं
अपने जनप्रिय / लोकप्रिय भारतीय संविधान में पूरी तरह आस्था रखना हम सब की आवश्यकता है
मैं जमीर आलम आप सभी पाठ को व शुभचिंतकों समेत समस्त देशवासियों को 71 वे गणतंत्र दिवस की दिली मुबारकबाद देता हूं और कहना चाहूंगा कि हमेशा अपने देश से प्यार करें और अच्छे कार्यों मैं हमेशा आगे रहकर देश सेवा में अपनी सहभागिता तय करें । आजकल चल रहे नागरिक सुरक्षा कानून संशोधन को लेकर किसी भी राजनीतिक दलों व अन्य के बहकावे में ना आएं और अपने भारतीय सरकार पर भरोसा रखें । नागरिक सुरक्षा कानून नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का प्रावधान है
जमीर आलम
( मुख्य सम्पादक )
सलाम खाकी न्यूज़ ऑनलाइन एवं मासिक पत्रिका दिल्ली
हमारे लिए हमारे देश से बढ़कर कुछ भी नहीं होना चाहिए
मैं सलेक चन्द वर्मा अपने सलाम खाकी न्यूज़ के पाठको , शुभचिंतकों , क्षेत्रवासियों और समस्त देशवासियों को 71 वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूँ । और इस मौके पर कहना चाहता हूं कि अपने देश से प्यार करें , देश में शांति बनाए रखने में सहयोग करें तथा नागरिक सुरक्षा कानून को लेकर किसी राजनीतिक दलों व अन्य लोगों के बहकावे में न आए क्योंकि नागरिकता कानून हम और आप सब के लिए है इसको समझने का प्रयास करें । गैर भाजपाई दल देश में शांति के माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं । अतः ऐसे लोगों से दूर रहे । पूर्ण निष्ठा के साथ एक बार आप सबको ,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 🌷जय हिंद 🌷 🌺जय भारत 🌺
सलेक चन्द वर्मा
(समाचार सम्पादक)
सलाम खाकी न्यूज़ ऑनलाइन एवं
मासिक पत्रिका
दिल्ली
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस मौके पर हमें उन शहीदों को याद करना चाहिए जिन्होंने हमें इस आजादी को देने में अपने परिवारों और प्राणों की आहुतियां दी हैं उन शहीदों द्वारा दी हुई स्वतंत्रता हम सब के पास एक धरोहर के रूप में हैं जिसकी हमें जी जान से रक्षा करनी चाहिए
सलाम खाकी न्यूज़ दिल्ली से समाचार संपादक सलेक चन्द वर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment