Advertisement

ललितपुर जनपद मे धूमधाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस , गांव - गांव की गलियों मे भी लहरात मिला तिरंगा

रंजना देवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


छात्र/छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस कर जीता दिल


शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ ने ली स्वच्छता की शपथ


ललितपुर (उ०प्र०) 26 जनवरी 2020

कड़कड़ाती सर्दी में भी देश के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस का उत्साह कम नहीं कर सका। स्कूल ड्रेस में सजे धजे बच्चे, हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय पहुंचे। विद्यालय में भी बड़ा ही आकर्षक दृश्य नजर आ रहा था। भारतीय तिरंगा थीम पर विद्यालय में सजावट की गई थी। स्कूल में इस अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

तहसील महरौनी के ग्राम डोंगरा खुर्द में रंजना देवी पब्लिक स्कूल में 71वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा  देश की स्वतंत्रता में बलिदान देने वाली विभूतियों को नमन किया। विद्यालय के संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह ने ध्वाजारोहण  किया तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। बच्चों ने माँ सरस्वती की वन्दना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने बाले छात्र/छात्राएं शिवानी मिश्रा,शिवानी दीक्षित,क्रान्ति देवी,पूनासेन,साक्षी,कौशिल्या,दीक्षा,शिवानी,शिल्पी दीक्षित,गंगा देवी,शिल्पी रजक , करिश्मा , ज्योति , भावना,कीर्ति,रजनी,कल्पना,प्रदीप,गोविन्द्र,रविन्द्र,नीलेश,भूपेन्द्र, आदि ने देशभक्ति गीत, नाटक,कब्बाली एवं देशभक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य प्रस्तुत उपस्तिथ जनसमूह का मनमोह लिया। इसके बाद विद्यालय में ही बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित स्लोगन लेखन और वाचन प्रतियोगिता भी आयोजित की गी।

विद्यालय के संरक्षक ने इस अवसर पर बधाई संदेश देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।

संस्थापक/प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह ने कहा है की
आज गणतंत्र दिवस है हम सभी भारतीय गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्सव के साथ मिल जुलकर मानते है। गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू किया गया था, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया, इस दिन की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी जाति एवं वर्ग के लोग इसको एक साथ मिलकर मनाते हैं, भारत का संविधान एक लिखित संविधान है। हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हॉल में भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी । गणतन्त्र (गण+तंत्र) का अर्थ है , जनता के द्वारा जनता के लिये शासन। आज के दिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना बेहद जरूरी है, उन्‍हीं की बदौलत आज हम सब आजाद हैं,हमारे देश के महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और अनगिनत देशभक्‍तोंं ने ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया और अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलाई।

शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ ने ली स्वच्छता की शपथ

शिक्षको एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता का शपथ दिलायी गई। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी स्वच्छता की शपथ ली। मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक पत्रकार इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाने के साथ-साथ बच्चों को बताया गया कि स्कूल के साथ-साथ अपने आसपास के इलाकों को भी स्वच्छ रखने की सीख दी गई। बताया कि आसपास में जमे हुए पानी, झाड़ियों की सफाई हमेशा करनी चाहिए।
इस मौके पर पुष्पेन्द्र राज,पी0 देवेन्द्र कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह,श्रीकांत सोनी,रामनरेश व्यास,जगदीश विश्वकर्मा,रविन्द्र सिंह,मन्जू,धर्मवीर आदि मौजूद रहे।



सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment