पति और जेठ की प्रताड़ना से आहत महिला ने ली पुलिस की शरण
शराब पीकर पति करता है मारपीट, सौंपी तहरीर
ललितपुर ( उ०प्र० ) 18 दिसम्बर 2019
बुधवार की दोपहर पति प्रताड़ना से परेशान एक महिला को सहजनी शिक्षा केन्द्र सोंरई की संचालिकाऐं थाना मड़ावरा लेकर पहुंची, और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला का पति बेवजह उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है। मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी है।
थाना मड़ावरा के एक गांव की निवासिनी ने थाना मड़ावरा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दस बर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था । जिससे उसके एक पुत्र व पुत्री हैं, लेकिन उसका पति उसे घर मे सुकून से रहने नहीं देता, शराब पीकर बुरी तरह से मारपीट करता है। बीते मंगलवार को उसके पति और जेठ ने शराब के नशे में धुत्त होकर मारपीट की है।
पीड़िता जब थाने पहुंची तो उसके शरीर मे जगह-जगह चोटों के निशान स्पष्ठ दिख रहे थे, जिस पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी है।
No comments:
Post a Comment