जनपद शामली के थाना चौसाना क्षेत्र अंतर्गत गांव खोडसमा में शनिवार देर रात पुलिस और बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस साहसिक कार्रवाई में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। मौके से अवैध हथियार, भारी मात्रा में तांबा और तार काटने के औजार बरामद किए गए हैं।
बंद ईंट भट्ठे के पास हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली थी कि खोडसमा क्षेत्र में एक बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास कुछ संदिग्ध लोग बिजली के तार चोरी कर रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पूछताछ के लिए घेराबंदी किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया।
आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो अन्य आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए धर दबोचा। घायल बदमाशों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊन भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
तालिब खान पुत्र सगीर, निवासी राजपूत कॉलोनी, आर्य नगर, थाना मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद
इकबाल पुत्र बसीर, निवासी उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी, चौकी श्याम नगर, थाना लिसाड़ी गेट, जनपद मेरठ
वहीं भागते समय गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
शानू पुत्र नवाब अली, निवासी मोहल्ला पठानकोट, कब्रिस्तान वाली गली, थाना बड़ौत, जनपद बागपत
रविंद्र पुत्र सुरेंद्र, निवासी ग्राम मदारपुरा, थाना सरधना, जनपद मेरठ शामिल हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
2 अवैध तमंचे (315 बोर)
3 जिंदा कारतूस
2 खोखा कारतूस
तार काटने के औजार (छैनी, कटर, प्लास, हथौड़ा)
लगभग 50 मीटर बिजली का केबल
करीब 70 किलोग्राम तांबा
बरामद किया है।
पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में बिजली के तार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पूरी सतर्कता और आत्मरक्षा के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
✒️ जब मुसीबत आती है, तब पुलिस ही सहारा बनती है
सैकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब “पुलिस” के अलावा,
सबके दरवाजे बंद मिलते हैं…!!
📰 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
📍 झिंझाना/शामली, उत्तर प्रदेश से
✍️ पत्रकार: सद्दाम राणा
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment