रुड़की (हरिद्वार, उत्तराखण्ड)।
लक्सर क्षेत्र में पेशी के दौरान कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व और प्रभावी पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीमों ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, गंभीर सुरक्षा चूक सामने आने पर विनय त्यागी को पेशी पर ले जाने वाले एक उप निरीक्षक (दरोगा) और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बताया गया कि बुधवार को विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस वाहन से ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने अचानक पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी थी। इस हमले में विनय त्यागी घायल हुआ था और घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और जिलेभर में नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया था।
लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकंदरपुर के जंगलों से, बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी यादव उर्फ शेरा (28 वर्ष), निवासी गुलजारपुर, थाना काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर (मुख्य अभियुक्त) तथा अजय (24 वर्ष), निवासी खरमासा कॉलोनी, थाना कोतवाली काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पूर्व में काशीपुर में हुई डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि पैसे मांगने पर विनय त्यागी लगातार सन्नी यादव को जान से मरवाने की धमकी दे रहा था। इसी के चलते सन्नी काफी समय से विनय त्यागी की रेकी कर रहा था। उसे जानकारी मिली कि विनय त्यागी रुड़की जेल में बंद है और 24 दिसंबर को लक्सर न्यायालय में पेशी पर लाया जाएगा। इसी सूचना के आधार पर सन्नी ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर बदले की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य पहलुओं की जांच जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पेशी के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक
इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएसपी हरिद्वार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रारंभिक जांच में लापरवाही के दोषी पाए जाने पर एक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह घटना एक ओर जहां अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर पेशी के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर परिणाम भी सामने लाती है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “सलाम खाकी” के लिए
हरिद्वार, उत्तराखण्ड से
पत्रकार: तसलीम अहमद की विशेष रिपोर्ट
#salamkhaki
🌐 www.slamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
📞 8010884848
No comments:
Post a Comment